नशे में हुड़दंग मचाने पर करवाई हवालात की सैर

 गगरेट —सुरा के नशे में मदहोश होकर हुड़दंग मचाना विकास खंड गगरेट के तीन लोगों को खासा महंगा साबित हुआ। तीन अलग-अलग मामलों में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे इन लोगों को रविवार रात्रि समझाने पहुंची पुलिस की भी जब इन्होंने एक नहीं सुनी तो पुलिस ने इलाके की शांति भंग होने के अंदेशे से इन्हें हवालात की सैर करवा दी। सोमवार को इन्हें एसडीएम के समक्ष पेश करने पर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। रविवार देर रात्रि अंबोटा गांव का मनोज कुमार शराब के नशे में मदहोश होकर हुड़दंग मचा रहा था और अपने पड़ोसियों के साथ कथित गाली-गलौज कर रहा था। पड़ोसियों ने उसे समझाना भी चाहा, लेकिन जब नहीं माना तो इसकी शिकायत पुलिस थाना प्रभारी नंद लाल इंदौरिया से की गई। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएचओ ने मौका पर पुलिस जवान भेजे लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने पर भी जब वह बाज नहीं आया तो उन्होंने उसे इलाके की शांति भंग होने के अंदेशे से गिरफ्तार कर लिया। उधर गुगलैहड़ गांव में भी वीरेंद्र कुमार शराब का सेवन कर हुड़दंग मचा रहा था। इसकी शिकायत एसएचओ के पास पहुंचते ही मौका पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाके की शांति भंग होने के अंदेशे गिरफ्तार कर लिया। वहीं कलोह गांव में भी शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाने के चलते पुलिस ने अजमेर सिंह को इलाके की शांति भंग होने के अंदेशे से गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी नंद लाल इंदौरिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। जो व्यक्ति खुद को कानून से ऊपर समझकर हालात बिगाड़ने के प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।