नाइडर इलेक्ट्रिक ने पेश किए बिजली उपकरण

By: Apr 30th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -ऊर्जा प्रबंधन और स्वचालन से जुड़े डिजिटल रूपांतरण की अगुवा कंपनी ‘नाइडर इलेक्ट्रिक’ ने तीन नए वायरिंग उपकरणों की रेंज लांच की- जो क्लिपस्ल एक्स, यूनिका प्योर और अवतार ऑन है। डिजिटल रूप से उन्नत और आकर्षक डिजाइन वाले इन उत्पादों के साथ ‘नाइडर इलेक्ट्रिक’ का उद्देश्य बढ़ते उस उपभोक्ता बाजार को आकर्षित करना है, जो स्टाइल, मजबूती, दक्षता के साथ-साथ डिजिटलीकरण की मांग करता है। लांच के बारे में बात करते हुए वीपी रिटेल बिजनेस के श्रीनिवास शान भोग ने कहा कि स्मार्ट होम डिवाइस तेजी से भारत में पकड़ बना रहे हैं। आज लोग अपने घरों के हर चरण में सस्टेनेबल विकल्प पसंद करने लगे हैं और हमारे वायरिंग उपकरणों और स्विचों की नई रेंज बाजार की इस मांग को पूरा करती है। ‘नाइडर इलेक्ट्रिक’ में हम सबसे अच्छी तकनीक देने में विश्वास करते हैं और हमारी टीमें कड़ी मेहनत से ऐसे उत्पाद लाने के लिए तत्पर हैं, जो भारतीय वायरिंग उपकरणों के बाजार में अच्छी जगह बनाने वाले हो।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App