नालागढ़ में बनेंगे दो महिला बूथ

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

नालागढ़—चुनाव आयोग द्वारा महिला मतदाताओं की सहूलियत के लिए लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र में दो पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इन महिला बूथों की खास बात यह रहेगी कि यहां पर चुनाव प्रक्रिया करवाने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी महिलाएं ही हांेगी, वहीं पुलिस जवान भी महिला की तैनाती होगी। लोकसभा चुनाव में यह पहली बार महिला बूथ बनाए जाएंगे। इससे पहले विधानसभा चुनाव में महिला बूथ बनाए गए थे, जिसके सफल प्रयोग के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी ऐसे महिला बूथ निर्मित होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करवाने वाली महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार महिला मतदाताओं को अधिमान देने और उनकी लोकतांत्रिक प्रणाली में निभाई जाने वाली भूमिका के दृष्टिगत यह महिला बूथ बनेंगे। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत यह दो महिला बूथ नालागढ़ शहर में बनेंगे, जिनमें वार्ड-नौ स्थित मॉडल आईटीआई व वार्ड-चार स्थित गर्ल्ज प्राइमरी स्कूल शामिल है। इन बूथों पर महिला मतदाता सुगमता से अपना वोट डाल सकेंगी, क्योंकि यहां पर पूरा स्टाफ महिलाओं का ही तैनात होगा। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच मॉडल बूथ भी बनाए जाएंगे, जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं समाहित होगी। इन मॉडल बूथों पर कारपेट बिछाया जाएगा और यहां पर बुजुर्गों व प्रथम बार मतदान करने वालों का फूल देकर स्वागत भी किया जाएगा। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत वेब कास्टिंग की सुविधा वाले दस पोलिंग बूथ बनेंगे। इनमें पंजैहरा-एक, रेडू़ उपरला, दत्तोवाल-तीन, रखराम सिंह, वार्ड-नौ स्थित आईटीआई, नानोवाल-एक, वार्ड-दो बीडीओ कार्यालय, राजपुरा रंगूवाल-एक, वार्ड-एक सीनियर सेकेंडरी छात्रा स्कूल व भाटियां-एक शामिल है। इन पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जो चुनाव आयोग के मुख्य कार्यालय से जुड़े होंगे, ताकि इनकी लाइव कास्टिंग देखी जा सके। बताते हैं कि चुनाव आयोग मतदाताओं को बेहतर ढंग से सुविधा देने और मतदाताओं को वोट के प्रति आकर्षित करने के लिए ऐसी व्यवस्था की है, जिसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के मतदाताओं को वोट की अहमियत और मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो महिला बूथ, पांच मॉडल बूथ और 10 वेब कास्टिंग सुविधाओं वाले बूथ बनाए जाएंगे, जहां मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App