नैनीधार ने जीता कबड्डी का खिताब

By: Apr 15th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—गिरिपार क्षेत्र के ढाढस में नवयुवक मंडल ढाढस द्वारा कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता मंे नैनीधार की टीम ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता मंे क्षेत्र की 24 टीमों ने भाग लिया।  सेमीफाइनल मैच नैनीधार और जासवी के बीच हुआ, जिसमें नैनीधार ने विजय हासिल की। नैनीधार की टीम ने जासवी को 25-16 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में नैनीधार की कबड्डी टीम का पूरा दबदबा है। क्षेत्र मंे होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अधिकतर नैनीधार की टीम अपने नाम करती है। इस प्रतियोगिता में भी ऐसा ही देखने को मिला। नैनीधार ने जासवी को फाइनल मुकाबले में पराजित कर फिर चैंपियनशिप जीती। बेस्ट प्लयेर अमित कुमार नैनीधार चुने गए व बेस्ट डिफेंडर अशोक ठाकुर नैनीधार को चुना गया। नैनीधार टीम के कोच विनय ठाकुर की अगवाई मंे प्रतियोगिता में उतरी थी, जिसमें अशोक ठाकुर (कप्तान), अमित कुमार (उप कप्तान) सहित सुनील ठाकुर, विकेश ठाकुर, संजय ठाकुर, मदन ठाकुर, रणवीर, रितिक ठाकुर व भरत ठाकुर आदि खिलाड़ी शामिल थे। उपविजेता टीम जासवी को 15 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। यह मैच नैनीधार और शखोली के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें अपने क्षेत्र की जानी-मानी टीमंे हैं। पूरे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंतिम दो मिनट तक मैच रोमांचक रहा, लेकिन नैनीधार ने 28-21 से शखोली को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान क्लब के पदाधिकारी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App