पंजाब के श्रद्धालुओं का टैम्पो पलटा, 30 घायल

By: Apr 11th, 2019 12:15 am

शाहतलाई – बाबा बालक नाथ जी के दर्शन कर वापस जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो घुमारवीं-बरड़-भाखड़ा वाया कोहडरा सड़क पर बड़गांव के समीप पलट गया। टेम्पो पलटने से करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के दौरान पूरा इलाका चीखों-पुकार से गूंज उठा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को अमृतसर के शहीद उधम सिंह नगर से आए बाबा बालक नाथ के श्रद्धालुओं का टैम्पो ओवरटेक के चक्कर में पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस तलाई प्रभारी श्याम प्रसाद की टीम ने मौके पर जाकर राहत कार्य शुरू किया। जब तक एंबुलेंस पहुंचती, तुरंत घायल श्रद्धालुओं को पुलिस की गाड़ी व अन्य प्राइवेट गाडि़यों में उपचार के लिए सीएचसी तलाई पहुंचाया गया। अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने घायलों को फर्स्ट ऐड दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल दस श्रद्धालुओं को जिला स्तरीय अस्पताल में चिकित्सा के लिए रैफर कर दिया। गाड़ी में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि दो दिन पहले घर से निकले थे। पहले पीर निगाह मंदिर के बाद मंदिर बाबा बालक नाथ दर्शन के बाद वापस जा रहे थे। 40 के करीब श्रद्धालु आपस में रिश्तेदारी से ही दर्शन के लिए आए हुए थे। हादसा स्थल पर लोगों ने भी श्रद्धालुओं को गाड़ी से बाहर निकालने में काफी ज्यादा सहायता की। सहायक मेला अधिकारी मजिस्ट्रेट पूर्ण चंद कौंडल ने भी अन्य स्थानीय जनता की तरह गाडि़यों में भरकर आए घायलों को उतारने में सहायता कर अस्पताल पहुंचाया। मेला प्रशासक एवं एसडीएम विकास शर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों कुशलक्षेम पूछा। एसडीएम ने प्रशासन की ओर से गंभीर रूप से पांच घायलों को पांच हजार रुपए, जबकि अन्य घायलों को दो हजार रुपए फौरी तौर पर राहत दी। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल का कहना है कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घायलों के बयान कलमबद कर कार्रवाई कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App