पंजाब में रिश्वत लेते धरा वर्दीधारी

चंडीगढ़ –पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एसएचओ रामामंडी, जालंधर के रीडर के तौर पर तैनात हवलदार जतिंदर सिंह को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उक्त हवलदार को शिकायतकर्ता सुखविंदर सिंह निवासी अजीत नगर, जालंधर की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसका नाम मुलजिमों की सूची में से निकालने और उसके खिलाफ 110 सीआरपीसी का कलंदरा न देने के बदले 5,000 रुपए की मांग की गई है। विजिलेंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी हवलदार को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।