पंत-रायुडू-नवदीप भारत के स्टैंड बाई

By: Apr 18th, 2019 12:08 am

बीसीसीआई ने की वर्ल्ड कप के लिए घोषणा, चुने गए 15 खिलाडि़यों का नहीं होगा यो-यो टेस्ट

नई दिल्ली -युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत, अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भारत ने 30 मई से ब्रिटेन में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए स्टैंड बाई रखा है। आईसीसी ने संभावित खिलाड़ी चुनने की प्रक्रिया खत्म कर दी है। बीसीसीआई के पास हालांकि इन तीनों के आलवा किसी अन्य को चुनने का विकल्प भी होगा, लेकिन ऐसा होने की संभावना बेहद कम है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तरह, हमारे पास तीन स्टैंड बाई होंगे। ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू क्रमशः पहले और दूसरे स्टैंड बाई होंगे, जबकि सैनी इस सूची में गेंदबाज के रूप में शामिल हैं। खलील अहमद, आवेश खान और दीपक चाहर नेट गेंदबाजों के रूप में टीम के साथ जाएंगे। टीम प्रबंधन को अगर जरूरत महसूस होती है तो इन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। सैनी भी उन रिजर्व खिलाडि़यों को शामिल हैं, जो टीम के साथ जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा, खलील, आवेश और दीपक स्टैंड बाई नहीं हैं। गेंदबाजों के मामले में इन्हें शामिल करने की संभावना हो सकती है। इस बीच पूरी संभावना है कि विश्व कप जाने वाली टीम के खिलाडि़यों को यो-यो परीक्षण से नहीं गुजरना होगा। अधिकारी ने कहा, खिलाड़ी व्यस्त टी-20 सत्र में खेल रहे हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद उन्हें उबरने के लिए समय चाहिए। ऐसा नहीं है कि दो सीरीज के बीच में काफी समय है और परीक्षण कराया जाएगा। अगर आप थके हुए हैं तो नतीजा अलग हो सकता है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App