पठानकोट से बैजनाथ को दौड़ी ट्रेेनें

By: Apr 18th, 2019 12:05 am

बैजनाथ-रानीताल—दो महीने 11 दिन बाद आखिरकार बैजनाथ-पपरोला से पठानकोट रेल मार्ग बहाल हो ही गया। मगर सुपरफास्ट ट्रेन की लिए दो दिन इंतजार करना पड़ेगा। बुधवार को पपरोला से तीन रेल गाडि़यां सीधे पठानकोट के लिए रवाना हो गई व तीन गाडि़यां पठानकोट से पपरोला पहुंच गई। इसके चलते आमजन मानस ने राहत की सांस ली। इन गाडि़यों के सीधा पठानकोट जाने व पपरोला  आने से गरीब लोगों को राहत मिल गई। पपरोला रेलवेे के स्टेशन मास्टर रविंद्र ने बताया कि गुरुवार से एक और गाड़ी इस रूट पर चलनी आरंभ हो जाएगी।   इन आने-जाने वाली गाडि़यों की संख्या चार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार से सुबह पहली गाड़ी पपरोला से पठानकोट के लिए चार बजे, दूसरी सुबह सात बज कर 20 मिनट पर फिर नौ बज कर 20 मिनट पर फिर बाद दोपहर दो बज कर 30 मिनट पर पठानकोट के लिए चलेगी। जो गाड़ी पठानकोट से सुबह आएगी वह नौ बज कर 35 मिनट पर जोगिंद्रनगर के लिए चलेगी। दूसरी शाम  छह बज कर 35 मिनट पर जोगिंद्रनगर के लिए चलेगी। पहले एक गाड़ी जोगिंद्रनगर को आती  -जाती थी। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में बैजनाथ-पपरोला से पठानकोट के मध्य आने जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन भी चल पड़ेगी। गौर हो कि जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छह फरवरी को इस सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ किया था । उसी दिन जाने के बाद कोपरलाहड़ में रेलवे ट्रैक पर मलबा व चट्टाने गिरने के कारण यह ट्रेक बंद हो गया था।  सुपरफास्ट ट्रेन पठानकोट में ही अटक गई व दोबारा वापस नहीं आई। इस ट्रैक के खुलने से दो माह 11 दिन लग गए। अब इस ट्रैक के खुल जाने से पुनः इस सुपरफास्ट का आनंद जनता अगले दो या तीन दिन बाद ले सकेगी।  सुपरफास्ट ट्रेन पपरोला से चलने के बाद पालमपुर,  नगरोटा, कांगड़ा व ज्वालाजी ही मात्र दो-दो मिनट रुकने के बाद फिर पठानकोट ही रुकेगी। इस ट्रेन चलने का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जिन्होंने रात के समय बाहरी राज्यों की गाडि़यों में सफर करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App