पवित्र ग्रंथ के फटे पन्ने मिलने से हड़कंप

तरनतारन – पंजाब के तरनतारन जिले के पंजवार गांव में सिखों की एक पवित्र पुस्तक (गुटका साहिब) के फटे हुए पन्ने कथित तौर पर पाए गए हैं। यह पुस्तक एक नाली में मिली। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। चब्बल पुलिस थाना के प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर आईपीसी की धारा 295 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में एक जांच शुरू की गई है और कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि पंजवार 1990 के दशक के आखिरी बरसों में आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा था। उस वक्त राज्य में उग्रवाद चरम पर था।