पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त, राहुल, मोदी, प्रियंका रहे स्टार प्रचारक

By: Apr 9th, 2019 5:08 pm

नई दिल्ली –  लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा जैसे स्टार प्रचारकों ने जमकर चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से अपने-अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।  बीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान रोड-शो, कारों और गाड़ियों का काफिला, मोटरसाइकिलों की रैली और गगनभेदी नारों तथा पार्टी के झंडों से सड़कें पूरी तरह पटी रहीं। इन स्टार प्रचारकों ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा तथा अपनी पार्टी की जीत के लिए जनता को लुभावने सपने भी दिखाये और विकास कार्यों के आश्वासन दिये। इसके अलावा आँध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं की सभी सीटों तथा ओडिशा की 147 में से 28 सीटों के लिए भी आज चुनाव प्रचार थम गया। यहाँ लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं।  श्री मोदी ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, ओडिशा तथा अरुणाचल प्रदेश जैसे अनेक राज्यों का दौरा कर जमकर चुनाव प्रचार किया और अपने पाँच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा भी पेश किया। श्री राहुल गाँधी ने भी कई राज्यों का दौरा कर चुनावी सभाओं को संबोधित किया और ‘चौकीदार चोर है’ का आरोप लगाते हुये श्री मोदी पर निशाना साधा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App