पीजीआई को डायरेक्ट फंडिंग

चंडीगढ़ में कांग्रेस की जनसभा में यूटी के प्रत्याशी पवन कुमार बंसल का वादा; बोले, जीते तो दिलाएंगे सुविधा

चंडीगढ़ –लोकसभा सीट के लिए चंडीगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल, पीजीआई कैंपस के निवासियों को आश्वासन दिया कि वे पीजीआई के विकास के लिए केंद्र से डायरेक्ट फंडिंग  लाएंगे, यदि वे शहर में सांसद के रूप में चुने जाते हैं। वे पीजीआई रेजिडेंट्स में एक सार्वजनिक सभा  को संबोधित कर रहे थे।  बंसल ने कहा कि केंद्र से डायरेक्ट फंडिंग से विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यान्वयन  तथा परिसर के लोगों के कल्याण में सहायक होगी। उन्होंने निवासियों को यकीन दिलाया कि एक बार सांसद बन जाने पर वे आधुनिक सामुदायिक केंद्र और पार्कों का निर्माण कार्य शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान पीजीआई में नए ओपीडीए ट्रॉमा सेंटर और कार्डियक सेंटर के कार्य केंद्र से फंडिंग के दौरान किए गए थे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को एक सुरक्षित शहर होना चाहिए, लेकिन आज यह शहर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर की रैकिंग नंबर एक से गिर कर 20 हो गई है तथा स्मार्ट सिटी में चंडीगढ़ का 67वां स्थान है। जो कि र्दुभाग्य की बात है। शहर की यातायात प्रबंधन डगमगा गया है। उन्होंने कहा कि वे शहर में ही पले बड़े हुए हैं तथा हर समस्या अवगत हूं, इसलिए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए आश्वस्त हूं। इस अवसर पर बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बावा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया, जबकि पीजीआई की गुरुद्वारा मैनेजिंग कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह भट्टी ने बंसल को सरोपा पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर मीनाक्षी चौधरी, डा. अनीता, आरपी बंसल, जावेद अली खान, विक्की कनौजिया, मनु दुबे, प्रेम कल्याण, राजिंदर सिंह, बाल कृष्ण और सुभाष चंद्र समेत कई गणमान्य भी मौजूद रहे।

चर्च में प्रार्थना

इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने सेक्टर-12 स्थित जीवन ज्योति चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने सेक्टर-आठ स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा भी टेका।