पुस्तक मेला… मनपसंद किताब को महाभीड़

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रहे एनबीटी के पुस्तक मेले में खूब प्रबुद्ध व युवा लोग उमड़ रहे हैं। अपनी पसंदीदा किताबों को खरीदने के लिए लोगों की काफी तादाद देखने को मिल रही है। वहीं स्कूली बच्चों को किताबों से जोेड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित करवाई जा रही हैं। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा आयोजित पुस्तक मेला धर्मशाला में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय अपनी हरियाली को पहचानो रहा। इस कार्यशाला का समन्वय धीरज सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यशाला में बच्चों को पेड़-पौधों के महत्त्व के बारे में बताया गया व धर्मशाला में आसपास के पेड़-पौधों की जानकारी दी गई। विभिन्न स्कूल से आए बच्चों को तीन दलों में बांटकर आसपास पौधों के सैंपल ले जाने भेजा गया। इसके पश्चात उन बच्चों को उनके द्वारा लाए गए सैंपल की जानकारी दी गई, जिससे बच्चों को आसपास की वनस्पति की जानकारी अच्छे से हो जाए। बच्चों द्वारा एकत्र वनस्पति को पुस्तक मेला के परिसर में प्रदर्शित किया गया है, ताकि शहर के लोग जान सके कि केवल मेला परिसर के आधा किलोमीटर के इलाके  में 50 से अधिक किस्म के पेड़, झाड़ी, बेल और सूक्ष्म पौधे हैं। यह इस क्षेत्र की जैव विविधता का शोध परक आंकलन है। मंगलवार को धर्मशाला के मानव संसाधन की पहचान की अनूठी कार्यशाला 11 बजे से होगी, जिसमें शहर के सभी बच्चे आमंत्रित हैं। इन सभी कार्यशालाओं को अदिति गुलेरी व मीनाक्षी शर्मा संन्यवित कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन पंकज चतुर्वेदी द्वारा करवाया गया, जो कि सहायक संपादक है। कार्यशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा, दाड़ी, टंग नरवाना, राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली, जीडी गोयनका आदि स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यशाला में विद्यार्थियों के साथ-साथ पाठशाला से उनके अध्यापक अध्यापिका भी उपस्थित रहे। इस मौके पर अर्चना देवी, ज्योति देवी, मोनिका, अलका महाजन, ललित मोहन, आशीष शर्मा, पूनम डढ़वाल, बिंदु कनवर, अदिति व मीनाक्षी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App