पेट्रोल और डीजल के दाम टिके रहे

नयी दिल्ली-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ।दिल्ली में पेट्रोल का दाम 72.86 रुपए और डीजल का 66.09 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा।तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार मुंबई में दोनों ईंधन की कीमतें क्रमश 78.43 और 69.17 रुपए प्रति लीटर रहीं।दो अन्य बड़े महानगरों कोलकाता में पेट्रोल 74.88 रुपए और चेन्नई में 75.62 रुपए प्रति लीटर बिका। डीजल के दाम यहां क्रमश: 67.83 और 69.78 रुपए प्रति लीटर रहे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 72.74 रुपए और 72.20 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा जबकि डीजल के दाम क्रमश: 65.32 और 65.21 रुपए प्रति लीटर रहे ।