पेट की खातिर नहीं, देश की खातिर जाते हैं सेना में : मोदी

By: Apr 26th, 2019 5:25 pm
 

Related imageसीधी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के सेना के जवानों पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी जवान पेट की खातिर नहीं, बल्कि गाली खाकर भी देश की रक्षा करने के लिए सेना में शामिल होता है। श्री मोदी ने यहां मध्यप्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी को स्मरण करते हुए ये बात कही। सुश्री चतुर्वेदी सीधी के पड़ोसी जिले रीवा की निवासी हैं। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास रोटी खाने के लिए पैसा नहीं होता, वे लोग सेना में जाते हैं। उन्होंने इस बयान को जवानों की वीर माताओं का अपमान बताते हुए कहा कि जवान पेट की खातिर नहीं, बल्कि गोली खाकर भी देश की रक्षा के लिए सेना में जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बयान पर ना तो स्वयं, ना कांग्रेस पार्टी और ना ही ‘नामदार’ ने माफी मांगी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवादी खुला खेल खेलते थे, पर अब आतंकवादियों को भी पता है कि मोदी उन्हें नहीं छोड़ेगा।
श्री मोदी ने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि राशनकार्ड की लाइन की तरह प्रधानमंत्री बनने के लिए देश में लाइन लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आठ सीटों पर चुनाव लड़ने वालों से लेकर 20 और 40 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले लोग भी प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले हुए हैं और इसके लिए उन्होंने टेलर से नए-नए कपड़े भी सिलवा लिए हैं। उन्होंने वहां मौजूद भीड़ से पूछा कि जितने भी लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए लाइन में हैं, उनमें से कोई आतंकवाद को खत्म कर सकता है क्या।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App