पोते की पढ़ाई से करोड़पति बनी दादी

By: Apr 18th, 2019 12:05 am

आपको बता दें, आए दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। ऐसे ही कनाडा में एक जोड़े ने किताब के पन्नों में महीनों से गुम पड़ी लॉटरी की टिकट से दस लाख कनाडाई डालर जीता है। आपको बता दें, निकोल पेडनॉल्ट नामक महिला अपने पोते के होमवर्क में उसकी मदद कर रही थीं। उसी दौरान उन्हें यह लॉटरी टिकट मिली। दरअसल, दंपति ने यह टिकट वैलेंटाइंस डे पर खरीदी थी। पडनॉल्ट का कहना है कि अगर मेरे पोते ने होमवर्क में मदद नहीं मांगी होती तो मुझे यह लॉटरी टिकट कभी नहीं मिलती। लोटो-क्यूबेक संगठन ने तीन अप्रैल को इस जोड़े के 7.5 लाख अमरीकी डालर (करीब 5 करोड़ 16 लाख रुपए) जीतने की घोषणा की। निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है, जिस पर दस लाख कनाडाई डालर का इनाम निकला है। इसके साथ खास बात ये है कि लॉटरी के मामले में पेडनॉल्ट डबल लकी रहीं क्योंकि एक तो उनकी टिकट पर 10 लाख कनाडाई डालर का इनाम निकला और दूसरा, वैधता खत्म होने से कुछ ही दिन पहले उन्हें यह टिकट वापस मिला। लॉटरी का हाल ही में एक मामला मैरीलैंड, यूएसए में भी देखा गया था। यहां वनेसा वार्ड नाम की एक महिला अपने घर के पास ही एक फूड स्टोर में पहुंची। वहां गोभी खरीदते-खरीदते उन्होंने लॉटरी की एक स्क्रैच टिकट खरीदने की सोची। घर पहुंचने पर उन्होंने उस टिकट को स्क्रैच किया तो पाया कि उन्हें इस एक टिकट ने 1.58 करोड़ रुपए जिता दिए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App