पोलिंग स्टेशनों पर चुनावी पाठशाला

 धर्मशाला   —लोकतंत्र में सभी मतदाता अपना मतदान अवश्य करें। इसे सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत आयोजित किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य के साथ आज धर्मशाला के डीआरडीए सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राघव शर्मा ने की।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआडीए मनीष शर्मा नेे बैठक का संचालन किया। एडीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत नियुक्त सभी नोडल अधिकारी बेहतर तालमेल व समन्वय बिठाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया अत्यंत महत्त्वपूर्णहै। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जहां शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाना आवश्यक है, वहीं निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को बेहतर तालमेल के साथ पूरा करना अपरिहार्य है। श्री शर्मा ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को गति देने को कहा। स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को बसों में मतदाता जागरूकता के स्टीकर लगाने, बस अड्डों तथा हर शिक्षण संस्थानों में स्वीप गतिविधियों के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता बूथों पर मतदान हेतु स्लोगन लिखवा कर प्रचार-प्रसार तथा पोंलिग स्टेशन पर दिव्यांग सहायता कक्ष के स्लोगन लिखवानेे, अपने-अपने क्षेत्र से एक वरिष्ठ नागरिक को आउटरीच करने को कहा। उन्होंने नोडल अधिकारियों को हर पोलिंग स्टेशन पर चुनाव पाठशाला की बैठक करने, कम मतदान वाले केंद्रों की पहचान कर, स्वीप गतिविधियों को कम मतदान वाले केन्द्रों पर केंद्रित करने को कहा। उन्होंने प्रचार वैन को झंडी दिखाकर कम मतदान वाले क्षेत्र में चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों की गतिविधियां अभी पूरी नहीं हुई हैं, वह योजना बनाकर उन्हें शीघ्र पूरा करें। उन्होंने शिक्षण संस्थानों, पंचायतीराज संस्थाओं, नेहरू युवा केंद्रों एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से क्रिकेट मैच, मैराथन, भाषण प्रतियोगिताएं, नारा लेखन, रंगोली व पेंटिग प्रतिस्पर्धाएं, नुक्कड़ नाटक, रैलियां एवं सम्मेलन, एक दिवसीय चुनाव मेला, स्कूलों तथा महाविद्यालयों में मतदान को लेकर शपथ, तकनीकी, व्यवसायिक, जिम व कोचिंग संस्थानों में वोटर जागरूकता शिविर लगाने सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने के लिए सेल्फी वाल, हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाए। बैठक में परियोजना अधिकारी डीआडीए मनीष शर्मा सहित जिला से सभी स्वीप नोडल अधिकारी उपस्थित थे।