पौने दो साल में पुल में सिर्फ लगे पिल्लर

By: Apr 19th, 2019 12:05 am

जवाली—विधानसभा क्षेत्र जवाली के अंतर्गत पंचायत मेरा, लुधियाड़ व दरकाटी के लोग लोकसभा चुनाव में पहले पार्टी प्रत्याशियों से अनदेखी का हिसाब-किताब लेंगे। तदोपरांत ही मत का प्रयोग करेंगे। पंचायत मेरा के गांव बुसकबाड़ा को मेरा के साथ जोड़ने के लिए बुहल खड्ड पर करीब पौने दो साल पहले पुल निर्माण का कार्य कांग्रेस राज में शुरू हुआ था, लेकिन कांग्रेस राज में पुल के पिल्लर ही खड़े हो पाए। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और जवाली में भाजपा विधायक बने तो जनता को उम्मीद जगी कि अब पुल का कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन भाजपा सरकार का कार्यकाल भी डेढ़ साल बीत चुका है, परंतु अभी तक पिल्लरों से ज्यादा कार्य नहीं हो पाया। यही हाल बुसकबाड़ा के लोगों का है। उन्होंने कहा कि उनके गांव के बच्चे मेरा स्कूल में पढ़ने जाते हैं और बरसात के मौसम में जान को जोखिम में डालकर खड्ड को पार कर पहुंचते हैं। बरसात के मौसम में लोग अपने बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने व घर वापस लाने जाते हैं या फिर छुट्टी करवानी पड़ती है। लोगों ने कहा कि अगर पुल का निर्माण पूरा नहीं करना था, तो इसका कार्य लगवाने की भी क्या जरूरत थी। उक्त पुल की लंबाई करीब 97.15 मीटर है, जिस पर करीब दो करोड़ 98 लाख रुपए लागत लगनी थी। लोगों ने कहा कि इस बार उसी पार्टी को वोट देंगे जो पुल का कार्य अतिशीघ्र करवाने का लिखित वादा करेगा, अन्यथा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एक्सईएन जगतार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पहले पुल की ड्राइंग सिंगल रोड़ के हिसाब से बनी थी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने इसे डबललेन बनाने की बात कही, जिस कारण दोबारा से ड्राइंग अप्रूव करवानी पड़ी। अब ठेकेदार इस पुल निर्माण पर अधिक लागत लगने की बात कह रहा है। दोबारा से टेंडर लगाकर इसका कार्य अवार्ड कर कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुल का कार्य शुरू होगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App