प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में डा. बाल्दी-मनीषा नंदा सिलेक्ट

By: Apr 5th, 2019 12:08 am

चार सदस्यीय कमेटी ने डेढ़ दर्जन आला अधिकरियों में से किया दोनों का चयन

नामः डा. बाल्दी

बैचः 1985

काडरः हिमाचल

शिक्षाः पब्लिक एड, लॉ

स्थानः राजस्थान

मौजूदा पदः एसीएस, प्रिंसीपल सेक्रेटरी टू सीएम

 

नामः मनीषा नंदा

बैचः 1985

काडरः हिमाचल

शिक्षाः पीजी बॉटनी

स्थानः राजस्थान

मौजूदा पदः एसीएस रेवन्यू, पीडब्ल्यूडी

शिमला – हिमाचल प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के लिए राज्य सरकार के दो आला अफसरों डा. श्रीकांत बाल्दी और मनीषा नंदा के नाम पर मुहर लगी है। चयन समिति ने अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी का नाम तय किया है। प्रशासनिक ट्रिब्यूनल मेंबर के दूसरे पद के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग मनीषा नंदा का चयन हुआ है। इस पद के लिए हिमाचल सरकार को डेढ़ दर्जन आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें राज्य सरकार के कई पूर्व मुख्य सचिव प्रबल दावेदार थे। इसके अलावा हिमाचल सरकार ने सचिव पद पर सेवाएं दे रहे हिमाचल काडर के जुझारू अधिकारी तरुण श्रीधर दावेदारों की सूची में प्रमुखता से शामिल थे। बुधवार को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली कमेटी ने डा. बाल्दी और मैडम नंदा के नाम फाइनल किए हैं। चार सदस्यीय इस कमेटी ने हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल भी मौजूद रहे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग तथा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के चेयरमैन भी चयन समिति का हिस्सा थे। इस चार सदस्यीय कमेटी के निर्णय के आधार पर गुरुवार को प्रोसीडिंग जारी की गई। उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के सदस्यों के लिए राज्य सरकार को 18 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें वर्ष 1983 बैच के आईएफएस रिटायर्ड शमशेर नेगी और केरल कैडर के वर्ष 1982 बैच के आईपीएस महेश कुमार सिंगला ने आवेदन किया था। इसके अलावा ओडिशा हाइड्रो पावर कारपोरेशन के पूर्व निदेशक राजेश शर्मा तथा रेलवे क्लेम चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल मेंबर श्यामा डोगरा आवेदक रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App