फलदार पौधे चाहिएं तो करें डिमांड

नेरचौक—बल्ह मंे जो किसान आने वाले दिनों में वर्षाकालीन फलदार पौधे लगाना चाहते हैं, वे मई माह के अंत तक उद्यान विभाग में पौधों के लिए अपनी डिमांड दे दें, ताकि विभाग किसानों की जरूरत के हिसाब से पौधांे का इंतजाम कर सके। बल्ह में उद्यान विभाग ने किसानो से वर्षाकालीन फलदार पौधों की डिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों से उनकी डिमांड लेने के लिए विभाग स्थानीय पंचायत प्रधानो, उपप्रधानो और अन्य प्रतिनिधियों के साथ साथ किसान संगठनों और सूचना के अन्य स्रोतों के माध्यम से किसानों को इसकी सूचना भेजेगा। बिकास खंड बल्ह के उद्यान विकास अधिकारी डा. राकेश राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आने बाले दिनो मे किसान विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाएंगे और किसानों की अधिकांश जरूरत उद्यान विभाग के माध्यम से ही पूरी होती है। आने वाले कुछ दिनो मंे किसान काफी तादाद में वर्षाकालीन फलदार पौधे लगाते हैं, जिनमें आम, लिची, कागजी नींबू, बारहमासी नींबू, कटहल, आंवला, पपीता, संतरा, मौसंबी, गलगल, किन्नू, अमरूद, जामुन और केले के पौधे शामिल रहते हैं। डा. राणा ने बताया कि उद्यान विभाग अपनी हराबाग, पिंगला और मधाण आदि नर्सरियों के साथ प्रदेश और पड़ोसी राज्यों की पंजीकृत नर्सरियों से भी किसानो के लिए पौधों का इंतजाम करता है। उन्होंने कहा कि अगर किसान पौधों की डिमांड उद्यान विभाग में समय पर कर देते हैं तो विभाग को भी पौधों का समय पर इंतजाम करने मे आसानी रहेगी।