फार्मासिस्ट अनुबंध पर रखा जाए नाम

बीबीएन—पशुपालन विभाग वैटरिनरी फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला सोलन के प्रधान विरेंद्र वर्मा व महासचिव तारा चंद की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में राज्य महासचिव जेके ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे व संघ की कार्यकारणी ने जेके ठाकुर का बैठक में उपस्थित होने पर भव्य स्वागत किया। बैठक में विभाग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, महासचिव जेके ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जो आईएनएपीएच योजना लागू करने जा रही है अगर इस योजना में भविष्य में कोई असुविधा आती है तो संघ सरकार के समक्ष मुद्दे को उठाएगा, बैठक में वर्ष 1999 से 2000 के बैच को नियमित करने की मांग को उठाया गया व सरकार से इस बैच को जल्द से जल्द नियमित करने की मांग की गई व साथ ही सरकार से मांग की गई कि विभाग में तैनात ग्राम पंचायत पशु सहायक अनुबंध का नाम बदलकर फार्मासिस्ट अनुबंध पर रखा जाए। बैठक में राज्य महासचिव जेके ठाकुर नें सरकार सें सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है और सरकार से विभाग को वर्तमान समय में आ रही समस्याओं को हल करने की मांग की है। नालागढ़ ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चंदेल और महासचिव गुरमेल चौधरी ने बैठक में वर्ष 2017 के नियमित बैच 88 के वेतन पर चल रही समस्या के बारे में चर्चा की और सरकार से इस मामले को हल करने की मांग को उठाया। बैठक में नालागढ़ ब्लॉक के प्र्रधान मदन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चंदेल, महासचिव गुरमेल चौधरी, सुरेश कुमार, देवराज शर्मा, मदन ठाकुर, धमेंद्र माल्टू, सुंदर राम, ओंकार रनोट, प्रमोद कुमार, विरेंद्र जस्सी, विवेक शर्मा, हेमराज, दलीप कुमार, ललित शर्मा, अमित कुमार, जयपाल, जरनैल पोसवाल, हेमंत कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार, राजेंद्र कुमार, विरेंद्र सयान आदि सभी फार्मासिस्ट मौजूद रहे।