बंगाल: चुनाव के दौरान हिंसा, बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला, समर्थकों पर लाठीचार्ज

By: Apr 29th, 2019 10:48 am

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए आज देश की 72 सीटों पर मतदान जारी है. पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी सुबह ही मतदान शुरू हुआ. यहां एक बार फिर मतदान के दौरान हिंसा हुई है. आसनसोल में टीएमसी और बीजेपी समर्थक आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यहां पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो भी कुछ लोगों से भिड़ते हुए नज़र आए.

इस बीच कई क्षेत्रों से ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं. वहीं, शांतिपुर में एक वोटर के घर के सामने देसी बम बरामद हुआ है.  गौरतलब है कि इससे पहले के चरणों में बंगाल में इस तरह की हिंसा की खबरें आती रही हैं. इतना ही नहीं बीरभूम इलाके में कुछ लोग ईवीएम लेकर ही भाग गए हैं. दरअसल, कुछ पोलिंग बूथ पर केंद्रीय फोर्स तैनात नहीं थी जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.

आसनसोल में बीजेपी कार्यकर्ता केंद्रीय फोर्स की तैनाती की मांग कर रहे थे, इस बीच उन्होंने मतदान को भी रोक दिया. इसी दैरान टीएमसी समर्थक वहां पर आए और दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई, तभी पुलिस ने दोनों पर लाठीचार्ज किया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App