बजरंग और विनेश की खेल रत्न के लिये सिफारिश

By: Apr 29th, 2019 5:25 pm

 

बजरंग और विनेश की खेल रत्न के लिये सिफारिश

 स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की देश के सर्वाेच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिये सिफारिश की गयी है।बजरंग के नाम की पिछले साल भी खेल रत्न के लिये सिफारिश की गयी थी लेकिन गत वर्ष खेल रत्न भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू को प्रदान किया गया था। वर्ष 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता बजरंग ने उन्हें नज़रअंदाज़ किये जाने पर खासी नाराज़गी जताते हुये अदालत तक जाने की धमकी दे डाली थी। लेकिन अपने गुरू योगेश्वर दत्त के समझाने पर उन्होंने यह इरादा छोड़ दिया था।हाल में चीन के शियान में एशियाई चैंपियनशिप में 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग को तब उनके गुरू योगेश्वर ने समझाया था कि वह सिर्फ अपने खेल पर ध्यान रखें और पुरस्कार अपने आप आते रहेंगे। बजरंग को इस साल के शुरू में देश के चौथे सर्वाेच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। भारतीय कुश्ती महासंघ ने एशियाई चैंपियन बजरंग के साथ साथ महिला पहलवान विनेश के नाम की भी खेल रत्न के लिये सिफारिश की है। विनेश ने पिछले वर्ष राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और हाल की एशियाई चैंपियनशिप में 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।इनके अलावा राहुल अवारे, हरप्रीत सिंह, दिव्या काकरान और पूजा ढांडा के नामों की अर्जुन अवार्ड के लिये तथा वीरेन्दर कुमार, सुजीत मान, नरेन्दर कुमार और विक्रम कुमार की द्रोणाचार्य अवार्ड के लिये सिफारिश की गयी है। भीम सिंह और जयप्रकाश के नाम लाइफटाइम ध्यानचंद अवार्ड के लिये भेजे गये हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App