बटलौथ में 58 लोगों ने किया रक्तदान

मतियाना—ग्राम पंचायत कोट-शिलारू के बटलौथ गांव में प्रगति युवक मण्डल व महिला मंडल बटलौथ एवं साहस वृद्वावस्था देखभाल केन्द्र द्वारा रक्तदान शिविर एवं जागरुकता अभियान और स्वास्थय ध्यान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 230 ने उपचार करवाया। जयचंद, रूपलाल, कूकू देवी, हरिदास शर्मा, विजेद्र शर्मा ने सबसे ज्यादा उम्र में भाग लिया। वहीं इस शिविर में 58 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में 31 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। पूर्व बीएमओ डा. रमेश शर्मा, सारिका कैथला, आशा बहनों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में सहयोग किया। डॉक्टर गंगा शर्मा ने रक्तदान जागरूक शिविर में लोगों को रक्तदान देने के लिए जागरूक किया। इस कार्यकम में रिपन अस्पताल के एमएस  डा लोकिंद्र शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में गांव का विकास होता है और इस तरह के कार्यक्रमों से नशे से दूर रहने में सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि शिमला जिले का पहला गांव स्तर पर गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। युवक मंडल बटलौथ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा मंडल द्वारा समय-समय पर सामाजिक काय्र किया जाता है।ञ इसके तहत ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। इस दौरान उन्होंने गांव के सेवानिवृत्त लोगों का सम्मान किया एवं महिला मंडल का इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।