बड़े उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 चढ़ा, निफ्टी 11,800 के पार

By: Apr 18th, 2019 10:21 am

गुरुवार को शेयर बाजार ने बड़े उछाल के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स(एनसई) 144.40 अंक (0.37 प्रतिशत) चढ़कर 39,420.04 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी (बीएसई) ने 69 अंक (0.59 प्रतिशत) की तेजी के साथ 11,856.15 पर शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 28 मिनट तक बीएसई पर 27 कंपनियों में लिवाली जबकि 33 में बिकवाली चल रही थी। वहीं बात करें निफ्टी की तो यहां 28 में लिवाली और 22 कंपनियों में लिवाली हो रही थी। 

सेंसेक्स पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें टाटा मोटर्स डीवीआर (3.42 फीसदी), रिलायंस (2.56 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.56 फीसदी), एशियन पेंट (1.34 फीसदी), एचडीएफसी (0.92 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.77 फीसदी), मारुति (0.73 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (0.71 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.59 फीसदी), सन फार्मा (0.58 फीसदी) शामिल हैं। वहीं वेदांता (1.30 फीसदी), टाटा स्टील (1.06 फीसदी), भारती एयरटेल (1.05 फीसदी), इंफोसिस (0.85 फीसदी), एसबीआई इंडिया (0.65 फीसदी), एल ऐंड टी (0.53 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.51 फीसदी), कोल इंडिया (0.46 फीसदी), आईटीसी (0.33 फीसदी व एचचीएल टेक (0.25 फीसदी) के शेयरों में गिरावट देखी गई। 

निफ्टी पर जिन शेयरों के कारोबार में तेजी दिखी, उनमें रिलायंस (2.33 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.54 फीसदी), एशियन पेंट (1.36 फीसदी), विप्रो (1.16 फीसदी) और एचडीएफसी (0.95 फीसदी) शामिल हैं। वहीं हिंडालिको (1.65 फीसदी), इन्फ्राटेल (1.42 फीसदी), जेसडब्ल्यूस्टील (1.24 फीसदी), भारती एयरटेल (1.23 फीसदी) और टाटा स्टील (0.99 फीसदी) के शेयरों में गिरावट देखी गई। 

सुबह 9 बजकर 38 मिनट तक बात करें तो बीएसई पर 119.60 (0.30 फीसदी) अंकों की तेजी के साथ 39,395.24 जबकि एनएसई पर 33.10 अंक (0.28 फीसदी) की तेजी के साथ 11,820.25 पर कारोबार हो रहा था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App