बद्दी पुलिस ने दिल्ली से धरा कातिल प्रवासी

By: Apr 1st, 2019 12:02 am

बीबीएन —औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत अक्कांवाली में बीते साल 14 अगस्त को एक प्रवासी कामगार की चाकू से गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के अनसुलझे मामले को सुलझाते हुए हत्यारे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते छह महीनों से पुलिस को छका रहा था, लेकिन पुलिस जिला बद्दी की एसआईयू, साइबर सैल ओर डीसीआरबी टीम ने गुजरात और झारखंड में नक्सल प्रभावित इलाके में दबिश देकर अहम जानकारी जुटाई और दिल्ली पुलिस की सहायता से कातिल को धर दबोचा। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त, 2018 की रात बद्दी के अक्कांवाली में रह रहे दीना नाथ शाह (45) पुत्र वासुदेव शाह निवासी जिला साहिब गंज झारखंड की शिवा निवासी झारखंड ने नशे की हालत में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। आखिरकार आरोपी चियूगा हैवरम उर्फ शिवा पुत्र चंदू निवासी गांव तालजहारी, जिला पकूर, झारखंड को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार यह एक मुश्किल मामला था, क्योंकि इस मामले में आरोपी के नाम के अलावा पुलिस के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी। एसपी बद्दी रोहित मालपाणि ने बताया कि 14 अगस्त को आरोपी ने दीनानाथ शाह (45) पुत्र वासुदेव शाह निवासी झारखंड की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पहले पुलिस ने झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में दबिश दी और वहां से सुराग मिलने के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस की मदद से पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि पुलिस रिमांड में सारी जानकारी हासिल की जाए सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App