बनेठी के शिरगुल मंदिर में बैसाखी मेले की धूम

नाहन —ग्राम पंचायत बनेठी के शिरगुल मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय बैसाखी मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेले के समापन समारोह में समाजसेवी एवं व्यवसायी विनोद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सोलंकी भी विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्यातिथि ने शिरगुल मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मेले में आयोजित कबड्डी व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मेले का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही एक-दूसरे की संस्कृति, आचार-विचार के बारे में भी जानकारी मिलती है। उन्होंने उपस्थित लोगों खासकर युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन करने वाला व्यक्ति न केवल अपना नुकसान करता है, बल्कि अपने परिवार को भी हर समय समस्या में डाले रखता है। उन्होंने कहा कि नशा करना है तो खेलों का करो। इस मौके पर उन्होंने मेला कमेटी को आयोजन के लिए 1,01,000 रुपए दिए। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सोलंकी ने भी इस मौके पर स्थानीय लोगों को मेले की बधाई दी। मेले के दौरान हुई कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब सराहां ने जीता। सराहां ने फाइनल मुकाबले में बीसीसी को हराया। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार और पूर्व पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। बृजेश्वरी कलामंच राजगढ़ के कलाकारों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान पंचायत उपप्रधान संजीव ठाकुर, मेला कमेटी उपप्रधान सुभाष शर्मा, सचिव पुरुषोतम सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप, रामस्वरूप, हुसन सिंह, सुनील, अनिल के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।