बरोट में दरकते पहाड़ ने रोक ने दी उहल नदी, लोगों में हड़कंप।

By: Apr 10th, 2019 1:03 pm

जिला मंडी में बरोट के धरांगण गांव में पहाड़ी धंसने से उहल नदी का बहाव बंद हो गया। हल्देहड़ नाम से मशहूर कैंपिग साइट के साथ—साथ बरोट को भी खतरा पैदा हो गया है। दिव्य हिमाचल ने इस बारे में एक दिन पहले ही प्रशासन सहित लोगों को चौकन्ना कर दिया था। विडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ी धंसने से उहल नदी का बहाब कट कर उपर की ओर हो गया है। गौरतलब है कि आजकल उहल नदी में पानी का बहाव ज्यादा होता है और अगर समय रहते इस मलबेे को नदी से न हटाया गया तो बरोट में भारी नुकसान हो सकता है। इस पहाड़ी के धंसने से तरवाण गांव के लोगों की जमीनों को भारी नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App