बसोली के ग्रामीणों ने खुद पक्की की सड़क

By: Apr 18th, 2019 12:10 am

ऊना—उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह को जाने वाले मार्ग की पिछले लंबे समय से लोक निर्माण विभाग अनदेखी कर रहा है। बसोली में मार्ग काफी समय से ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे सड़क में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क हो। कई बार बसोली के बाशिंदों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग भी उठाई, लेकिन विभाग के कानों पर जूं तक न रेंगी। इसके बाद बसोली के ग्रामीणों ने पहल करते हुए खुद ही सड़क को सुधारने का जिम्मा उठाया और मंगलवार को ग्रामीणों ने एकजुट हो सड़क में पड़े गड्ढों को सीमेंट रेत व बजरी को मिक्सचर मशीन से भरा। इसमें पीरनिगाह मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी पूर्ण सहयोग दिया। बता दें कि ऊना से पीरनिगाह राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बसोली गांव में पिछले लंबे समय से सड़क की खस्ता हालत है। जगह-जगह पर पड़े गड्ढे जहां पीरनिगाह को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनते थे। वहीं ग्रामीणों के लिए किसी दुविधा से कम नहीं था। खास कर गुरुवार को इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होती है, जिससे श्रद्धालु खासे परेशान होते है। बारिश के चलते इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जो राहगीरों के कपड़े खराब करता है। बसोली के ग्रामीणों ने समस्या को लेकर कई बार विभाग को अवगत करवाया, लेकिन आज दिन तक समस्या का हल नहीं हो पाया। ऐसे में बसोली के ग्रामीणों व पीरनिगाह मंदिर कमेटी ने सड़क को सुधारने का निर्णय लिया और काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को बसोली में पड़े गड्ढों को ग्रामीणों ने एकजुट होकर भरा, ताकि श्रद्धालुओं सहित खुद को किसी प्रकार की परेशानी न आएं।

मेले के दौरान कई वाहन चालक हुए चोटिल

हाल ही में संपन्न हुए पीरनिगाह के चैत्र मास मेले में दर्जनों दोपहिया वाहन चोटिल हुए है। एक माह तक चलने वाले मेले के दौरान रोजाना इस मार्ग से हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, लेकिन बसोली में अधिक गड्ढे होने के कारण बाइक चालक हादसे का शिकार हुए और चोटिल भी हुए। कई श्रद्धालु तो हादसे का शिकार होने के बाद मंदिर जाने बजाय अस्पताल ही पहुंचे, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App