बस स्टैंड हमीरपुर में पानी को हाहाकार

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—बस अड्डा हमीरपुर में यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। अड्डे की टंकियां खाली पड़ी हुई हैं। ऐसे में यात्रियों को दुकानों से पानी की बोतलें खदीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है। निगम के कर्मचारी भी पानी की सप्लाई सुचारू रूप से न आने के चलते खासे परेशान हैं। बता दंे कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही बस अड्डा हमीरपुर में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। यात्रियों को अड्डे में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। क्योंकि पानी की सप्लाई सुचारू रूप से न होने के चलते टंकियां खाली पड़ी हुई हैं। यही नहीं अड्डे में दो हैंडपंप भी लगाए गए हैं। इनमें से एक हैंडपंप में मोटरफिट की गई है, क्योंकि इस हैंडपंप का पानी पीने लायक नहीं है। ऐसे में एचआरटीसी संबंधित हैंडपंप के पानी को शौचालय में यूज कर रहा है, ताकि पानी की कमी के चलते शौचालयों में गंदगी न फैल सके। जबकि दूसरे हैंडपंप को ठीक करने के लिए खोला गया है, ताकि हैंडपंप के पानी को पीने लायक किया जा सके। हालांकि हैंडपंप को खोले हुए एक माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक उसे ठीक नहीं किया गया है। ऐसे में एचआरटीसी बस अड्डे में पहुंच रहे यात्रियों को पीने के पानी को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यात्रियों को मजबूरन पैसे खर्च करके दुकान के पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है। यात्रियों ने आईपीएच विभाग से पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App