बारिश का कहर…खेतों में लेटी गेहूं

होल्टा में कार पर गिरा पेड़

पालमपुर—मंगलवार रात से शुरू हुआ बारिश का क्रम बुधवार को दिनभर जारी रहा। जोरदार बारिश और धौलाधार की पहाडि़यों पर ताजा बर्फबारी से पालमपुर का तापमान दस डिग्री लुढ़क गया।  उधर, भारी बारिश के बीच पालमपुर-बैजनाथ मार्ग पर होल्टा में एक कार पर पेड़ गिर जाने से एक घंटे से अधिक समय तक यातायात व्यवस्था बाधित रही। जानकारी के अनुसार बुधवार को पालमपुर में 40.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम में यकायक हुए बदलाव से लोग एक बार फिर से गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हो गए। पालमपुर का अधिकतम तापमान जो लगातार 25 डिग्री के आसपास चल रहा था वो एक ही बारिश में 15 डिग्री तक लुढ़क गया। भारी बारिश के चलते पालमपुर-बैजनाथ मार्ग पर एक बड़ा पेड़ कार पर जा गिरा। इससे सड़क मार्ग पर यातायात काफी देर तक थमा रहा और वाहनों की कतार लग गईं। पेड़ को हटाए जाने के बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई। बुधवार को पालमपुर उपमंडल में लगभग सभी स्थानों से बारिश की सूचना मिली है।