बारिश से 20 फीसदी गेहूं की फसल तबाह

By: Apr 18th, 2019 12:05 am

नालागढ़—किसानों के लिए बारिश आफत बनकर बरसी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार सुबह हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों की 20 फीसदी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी बारिश होने की संभावनाएं है, जिससे नुकसान का यह आंकड़ा बढ़ सकता है। कृषि विभाग ने किसानों को हिदायत देते हुए कहा कि वह साफ मौसम में समय रहते हुए अपनी फसलों को काट लें और फसलों को सुखाकर उनका भंडारण करें और फसल को गीला न होने दें। क्षेत्र के किसानों ने गेहंू, चना, सरसों सहित सब्जियों की खेती की हुई है और क्षेत्र के किसान आजकल गेंहू की फसल की कटाई करते है, लेकिन अजब-गजब मौसम ने किसानों की परेशानियां बढ़ा रखी है। जानकारी के अनुसार किसान अपने खेतों में खड़ी गेंहू की फसल की कटाई नहीं कर पा रहे है, जबकि खेतों में कटी हुई फसलों पर बारिश की मार पड़ रही है। किसानों की मानें तो खेतों में खड़ी फसलें बीछ गई है, जबकि बारिश क्रम जारी रहा तो फसलें चौपट हो जाएगी। किसानों ने कहा कि इस बारिश से किसानों की करीब 20 फीसदी फसल को नुकसान पहंुचा है। उन्होंने कहा कि बारिश होने से फसलें खेतों में बिछ गई है। उन्होंने कहा कि बारिश से कटी हुई फसल को तो नुकसान है ही, लेकिन खड़ी फसल को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश से दाना गीला होकर फूलकर काला पड़ जाएगा, जिससे किसानों को न तो फसल को सही दाम मिल पाएगा, वहीं परिवार का गुजर बसर करना दूभर हो जाएगा। कृषि विषय वाद विशेषज्ञ डा. प्रेम ठाकुर ने कहा कि किसान साफ मौसम में समय रहते हुए अपनी फसलों को काट लें और फसलों को सुखाकर उनका भंडारण करें और फसल को गीला न होने दें। उधर, नौणी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. एसके भारद्वाज ने कहा कि 18 अप्रैल को हल्की वर्षा होने की संभावनाएं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App