बिजली के खंबों पर केबल तारों का अवैध कब्जा

कसौली—केबल नेटवर्क आपरेटरों द्वारा हिमाचल के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बोर्ड के खंबों पर बिना अनुमति अवैध केवल लगाई जा रही है। एनएच-5 पर भी बिजली के खंबों का केवल की तारों को बांधने के लिए धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में बिजली बोर्ड के अधिकारियों से पूछे जाने पर उनका कहना है कि केवल आपरेटरों द्वारा किसी भी तरह की अनुमति इस संबंध में नहीं ली गई है। अधिशाषी अभियंता परवाणू राहुल वर्मा ने कहा कि अगर बिजली के खंबों पर केबल की तारें लगाई गई है तो वह अवैध है। ऐसी कोई परमिशन नहीं दी गई है। इसकी कोई शिकायत भी नहीं आई है। मीडिया के माध्यम से उनके ध्यानार्थ मामला आया है। जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामला संवेदनशील है बिजली के पोल पर ऐसे तारें लगाने से दुर्घटना भी हो सकती है। फील्ड स्टाफ  को भी इससे परेशानी आती है। गौरतलब है कि हिमाचल के लगभग हर शहर में इस तरह की अव्यवस्था देखी जा सकती है। जिस पर बिजली बोर्ड कोई गंभीरता नहीं दिखाता है।