बिलकिस बानो मुआवजे का एक हिस्सा बच्चों की शिक्षा के लिए देगीं

By: Apr 24th, 2019 5:35 pm

 

बिलकिस बानो मुआवजे का एक हिस्सा बच्चों की शिक्षा के लिए देगीं

गुजरात दंगों केे दौरान दुष्कर्म की शिकार हुयी बिलकिस बानो ने बुधवार को कहा कि उसे जो 50 लाख रुपये का मुआवजा मिला है उसका एक हिस्सा वह साम्प्रदायिक हिंसा की शिकार महिलाओं के न्याय पाने और उनके बच्चों की पढाई के लिए देगीं। बिलकिस बानों ने यहां खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में अदालत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उसे न्यायपालिका पर शुरु से विश्वास था। न्याय पाने में 17 साल का समय लगा है लेकिन उन्होंने अपने जमीर, संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा रखा है। उन्होंने केन्द्रीय जांच ब्यूरो का भी शुक्रिया किया, जिसने दोबारा मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि एक औरत के रुप में वह दोबारा अपना जीवन गरिमा के साथ जीना चाहती है और मुआवजे की राशि से वह ऐसा कर पाएगी तथा अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिला पाएगी। उन्होंने कहा कि वह मुआवजा की राशि का एक हिस्सा वह साम्प्रदायिक हिंसा की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने और उनके बच्चों की पढाई पर खर्च करेगी। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार को बिलकिस बानो को 50 लाख रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आवास उपलब्ध कराने का आदेश दिया है । 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App