बिलासपुर कालेज में नाटी पर मचाया धमाल

By: Apr 11th, 2019 12:10 am

बिलासपुर -राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के संगीत वाद्य विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। इस मौके पर कालजे के प्राचार्य रामकृष्ण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद संगीत के विभागाध्यक्ष प्रो. बलवीर चंद ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर संगीत के विद्यार्थियों में सुधांशु अनमोल, संसार व अनमोल शर्मा ने सरस्वती वंदना, जसप्रीत कौर, जागृति  मनप्रीत व रेखा चौधरी ने पंजाबी गिद्दा व नेहा कुमारी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद कालेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की प्ररेणा दी और कहा कि संगीत ही एक मात्र ऐसा साधन है। इसके द्वारा मनुष्य मात्रही नहीं अनेक संतों गुरु नानक देव, तुलसी दास, मीरा व कबीर व सूरदास आदि ने भी प्रभु भक्ति के लिए इस मार्ग को अपनाया है और मोक्ष को प्राप्त किया है। उन्होंने युवा उत्सव द्वितीय समूह में लोक वाद्य (बिलासपुरी) में हिमाचल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में प्रो. बलबीर चंद तथा विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर दिव्या ठाकुर, अंजना, पूजा, नेहा, भावना, आरती व शिवानी आदि ने नाटी प्रस्तुत की। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सुंदर लाल, प्रो. वीरेंद्र व प्रो. अतुल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App