बिशु मेले में आया युवक गिरि में डूबा

By: Apr 29th, 2019 12:02 am

दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था अभागा, भंवर में फंस कर गंवाई जान

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के गिरिपार के प्रवेश द्वार सतौन में बिशु मेले में आए 20 वर्षीय एक युवक को गिरि नदी में नहाना भारी पड़ गया। अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने उतरे युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त दिनेश कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी लवागो पंचायत सखोली सतौन के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक रविवार को सतौन में बिशु मेला चल रहा था। मेले में आए युवक गर्मी से निजात पाने के लिए गिरि नदी में नहाने चले गए। करीब 15-16 युवकों की टोली नदी में नहाने लगी। इस दौरान युवक दिनेश कुमार गहरे पानी के भंवर में फंस कर डूब गया। अन्य युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और बेसुध हालत में पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने स्कूल छोड़ दिया था और घर पर ही काम करता था। वहीं, अस्पताल में तैनात डा. सुधी गुप्ता ने कहा कि युवक की मौत अस्पताल लाने से काफी पहले ही हो चुकी थी। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App