बिहडू़ बीट में ठिकाने लगाया प्लास्टिक

By: Apr 18th, 2019 12:05 am

बिझड़ी/दियोटसिद्ध—वन विभाग चकमोह सर्किल के बिहडू बीट में स्वच्छता अभियान के तहत पोलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ व सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का शुभारंभ आरओ बिझड़ी हेमराज धीमान ने किया। इस अभियान में वन विभाग के कर्मचरियों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर बिहडू बीट के जंगल में पड़े पोलिथीन व आसपास लगे कूड़े के ढेरों को भी ठिकाने लगाया। आरओ बिझड़ी हेमराज धीमान ने लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को एक कार्यक्रम के रूप में न लेकर उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें, तभी उसके उद्देश्य की पूर्ति संभव हो सकेगी। यदि आप लोग अपने घर के आसपास को स्वच्छ बनाए रखेंगे, तो न केवल वह इलाका सुंदर दिखेगा, बल्कि बीमारी फैलने का भी खतरा नहीं रहेगा। हेमराज धीमान ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वन विभाग ने यह अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत क्षेत्र में खुले में फेंके हुए पोलिथीन व कूडे़-कर्कट को इकट्ठा किया गया है। इस अवसर पर बीओ बिझड़ी केवल राम, बीओ चकमोह सुरेश शर्मा, बीओ लोहारली राजीव सूद, संजीव कुमार सहित अन्य वन विभाग के वन रक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App