बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर काशी से होंगे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार, मोदी को देंगे टक्कर

By: Apr 29th, 2019 4:23 pm

सपा-बसपा ने तेजबहादुर यादव को बनाया अपना उम्मीदवारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही गढ़ वाराणसी में घेरने के लिए महागठबंधन ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक चला है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी में अपनी उम्मीदवार शालिनी यादव को हटा, बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को मैदान में उतारा है. तेज बहादुर यादव पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.लेकिन सोमवार को तेज बहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया. वह गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. आम आदमी पार्टी ने भी तेज बहादुर यादव का समर्थन कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर तेज बहादुर यादव को समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि PM को चुनौती देने के लिए तेजबहादुर को सलाम.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App