बीजेपी के संकल्प पत्र से कैट खुश

By: Apr 9th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी अपने चुनाव संकल्प पत्र में व्यापारियों के अनेक मुद्दों को शामिल करने पर कान्फेडरेशन ऑफ  ऑल इंडिया ट्रेडर्स  (कैट) ने स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ने कैट द्वारा लंबे समय से उठाए गए मुद्दों को अपने संकल्प पत्र में शामिल कर व्यापारियों को पूरी प्रमुखता दी है, जिससे देश भर के व्यापारी बेहद संतुष्ट है। कुछ विषय अभी रह गए हैं, जिन पर कैट भाजपा नेतृत्व के साथ बातचीत कर उन्हें भी भाजपा की प्राथमिकता में शामिल करने का आग्रह करेगा। कैट के चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की कैट की मांगो को स्वीकार करते हुए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में एक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करने एवं रिटेल व्यापार पर एक राष्ट्रीय नीति बनाने का वचन दिया है, जिससे देश का रिटेल व्यापार सुगठित तरीके से वृद्धि करेगा। जीएसटी में पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देने से व्यापारियों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को पेंशन देने का वचन भी व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड देने के वचन से व्यापारियों को कर्ज लेने में आसानी होगी। यह सारे विषय व्यापारियों के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण हैं और देश में घरेलू विकास को बढ़ावा देंगे।  हरीश गर्ग ने कहा की भाजपा द्वारा संकल्प पत्र में कर की दरों को कम करने के आश्वासन से कर की पालना अधिक मजबूत होगी और ईमानदार व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा। भाजपा ने स्टार्ट अप का ध्यान रखते हुए 20 हजार करोड़ रुपए का सीड स्टार्ट अप फंड बनाने की घोषणा की है, जिससे नया व्यापार शुरू करने वाले व्यापारियों को प्रारंभिक आर्थिक सहायता मिलेगी। सूक्षम एवं लघु इंटरप्राइजेज को 50 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी कोलैटेरल गारंटी के देने का वचन भी सराहनीय है और व्यापारियों को इससे कर्ज मिलने में आसानी होगी महिला उद्यमियों से सरकारी विभागों द्वारा कम से कम 10 प्रतिशत सामन खरीदना अनिवार्य करने से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक महिलाएं उद्यमी बनने को प्रेरित होंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App