बुरे दिन में बदले मोदी के अच्छे दिन

By: Apr 24th, 2019 12:01 am

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पीएम पर जड़ा वादाखिलाफी का आरोप

शिमला – राज्यसभा में उपनेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश मे तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि दो चरणों मे कांग्रेस बढ़त की ओर है, जबकि भाजपा का ग्राफ  लगातार गिर रहा है, जिसका पता पीएम मोदी के भाषणों में उनकी बौखलाहट से चल रहा है। वर्ष 2014 में मोदी ने जो वादे किए उनके ऊपर केंद्र खरा नही उतर पाया। अच्छे दिन का वादा बुरे दिनों में बदल गया। केंद्र के दो फैसलों नोटबंदी व जीएसटी के थोपने से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आनंद शर्मा ने कहा कि 60 फीसदी भारत के जवान बेरोजगार हो गए। एक करोड़ 10 लाख बेरोजगार पिछले पांच साल में हो गए। तीन लाख करोड़ का सीधा नुकसान उद्योग जगत को हुआ। जीएसटी से 45 फीसदी राजस्व कम हुआ। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि अब पीएम को जबाब देना चाहि, लेकिन पीएम गैरजिम्मेदाराना जवाब दे रहे हैं। जीडीपी गिर रही है और निवेश टूट गया है। देश में छह फीसदी निवेश टूटे हैं।  भाजपा  ने चार  हज़ार करोड़ खर्च अभी तक चुनावों पर खर्च कर दिया। उन्होंने भाजपा से पूछा कि आखिर इतना पैसा कहां से आ रहा है?  उन्होंने कहा  कि पीएम कहते है कि जो भी हो रहा है पहली बार हो रहा है। वह यह दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत न्यूक्लियर पावर अब जाकर बना। पीएम की तुलना साउथ कोरिया के पीएम से करते हुए आनंद शर्मा ने पीएम पर जमकर निशाना साधा।

हिमाचल आकर प्रदेश के मुद्दे ही भूल गए शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्सभा में उपनेता आनंद शर्मा हिमाचल आकर राज्य के मुद्दे ही भूल गए। हालांकि शिमला में उन्होेंने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया, लेकिन उनकी जुबान से हिमाचल का एक भी एजेंडा बाहर नहीं निकला। वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही कोसते रहे। आनंद शर्मा ने सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने मसले पर भी मोदी सरकार से सवाल तक नहीं किया। जब वे पूर्व यूपीए सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहे तो भी  सेब पर आयात शुल्क मामले को प्रमुखता से नहीं उठाया और न ही बागबानों को राहत दी गई। यहां तक कि केंद्र में हिमाचल के कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं, लेकिन उन्हें इन मुद्दों की याद नहीं आई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App