बूंद-बूंद को तरस रहे सांगला के ग्रामीण

रिकांगपिओ  —जिला किन्नौर के पर्यटन नगरी सांगला के कई  क्षेत्र के ग्रामीण पिछले पांच महीने से पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। दिसंबर माह से ही सांगला क्षेत्र के कई भाग में पेयजल आपूर्ति बाधित है। सांगला पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक ए दो व पांच  के करीब तीन सौ जमीदारो को पेयजल के लिए दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजलापूर्ति नही होने से न केवल ग्रामीणों को बल्कि सांगला आ रहे पर्यटकों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल उपभोगताओं कहना है कि खाना बनाने व जानवरों के लिए पानी के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी पीठ पर या गाड़ी के माध्यम से लाने को मजबूर है। सांगला निवासी एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश नेगी ने बताया कि गत दिसंबर माह से सांगला के तीन वार्डों में पानी नही आने से ग्रामीण परेशान है। अप्रैल के महीना आ गया लेकिन विभाग अब भी पेयजल समस्या का समाधान नही कर पाई है। उन्होंने कहा कि विभाग को कई बार मोखिक व लिखित शिकायत भी की गई बाबजूद इस के पांच माह से समाधान नही कर पाई है। नेगी ने आईपीएच विभाग को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दो दिन के भीतर विभाग सांगला के तीन वार्डों में पेयजल आपूर्ति नही करती है तो सभी ग्रामीण विभाग के मुख्य कार्यालय अधिसाषी अभियंता का घेराव करेगी।