बेयरस्टो, वार्नर की वतन वापसी से हैदारबाद को तगड़ा झटका

By: Apr 23rd, 2019 5:00 pm

 

बेयरस्टो, वार्नर की वतन वापसी से हैदारबाद को तगड़ा झटका

 आईपीएल के 12वें सीजन में अपनी ताबड़तोड़ पारियों से विपक्षी टीम को पस्त करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर विश्वकप के मद्देनज़र अपने देश रवाना होंगे जिससे हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है।पिछले हफ्ते दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने यह पुष्टि की थी कि वह 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद अपनी टीम से जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जायेंगे। साथ ही दाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर भी आईपीएल के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दोनों बल्लेबाजों की प्रशंसा करते हुए दोनों की सलामी जोड़ी को विश्व स्तरीय करार दिया है। उन्होंने कहा, “बेयरस्टो और वार्नर का टीम से जाना निश्चित तौर पर टीम के लिए बड़ा नुकसान है। दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और हमें इनकी कमी महसूस होगी।”उल्लेखनीय है कि दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के लिए अभी तक नौ मुकाबले खेले है जिसमें से टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं। दोनों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुत सारे रन जोड़े हैं। हैदराबाद की टीम वर्तमान में अंत तालिका में नंबर चार पर काबिज है। 
इससे पहले रविवार को कोलकता नाईट राइडर्स के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोका था और उनकी 131 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम ने मुकाबले को बेहद आसानी से जीत लिया था। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी वार्नर ही है। उन्होंने 9 मुकाबलों में 73.85 की औसत से अभी तक 517 रन बनाये है और ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा किये हुए है। 
बेयरस्टो भी वार्नर से पीछे नहीं है और 63.57 की औसत के साथ लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App