बेयरस्टो-वार्नर के तूफान में उड़ा बंगलूर

By: Apr 1st, 2019 12:08 am

सनराइजर्स हैदराबाद की 118 रन से जीत, जॉनी बेयरस्टो मैन ऑफ दि मैच

हैदराबाद  —सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर को 118 रन से हरा दिया। जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के दम पर हैदराबाद ने दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया। जीत के लिए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलूर टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई। हैदराबाद के लिए मोहम्मद नबी ने चार और संदीप शर्मा ने तीन विकेट लिए। जॉनी बेयरस्टो को 56 गेंद में 114 रन के लिए मैन ऑफ दि मैच चुना गया। रन के लिहाज से बंगलूर की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है, वहीं इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर बंगलूर को 19.5 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया। हैदराबाद से मिले 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलूर ने 7.3 ओवर में ही 35 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए। इसके बाद वह इस सदमे ही उबर नहीं पाई और 19.5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। बंगलूर के लिए कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए। उनके अलावा आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे प्रयास बर्मन ने 19, उमेश यादव ने 14 और पार्थिव पटेल ने 11 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली तीन और अब्राहम डिविलियर्स एक रन बनाकर आउट हुए।

आईपीएल की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

हैदराबाद। जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बना दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन जोड़े। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App