ब्लू स्टार ने मनाई प्लेटिनम जुबली

By: Apr 18th, 2019 12:01 am

विशेष मौके पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए पेश किए 75 नए रूम एयर कंडीशन

चंडीगढ़ -एयर कंडीशनिंग एवं कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन कंपनी, ब्लू स्टार लिमिटेड ने अपने प्लेटिनम जुबली वर्ष पर रूम एयर कंडीशनरों के 75 नए मॉडलों की शुरुआत की है। इन उत्कृष्ट एवं स्टाइलिश मॉडलों में अपनी रेटेड क्षमता से ऊपर एवं अधिक 30 प्रतिशत अतिरिक्त कूलिंग देने वाला ऊर्जा-कार्यकुशल इनवर्टर एसी भी शामिल हैं। ब्लू स्टार ने 5.30 उच्च आइएसइइआर के साथ उच्च कार्यकुशल इनवर्टर एसी के नए रेंज का भी शुभारंभ किया है, जो 4.50 आइएसइइआर के साथ वर्तमान 5-स्टार एसी की तुलना में 18 प्रतिशत कम बिजली खपत करता है। एक प्रेस वार्ता में ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रेजिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग सी पी मुकुंदन मेनन ने कहा कि ब्लू स्टार हमेशा ग्राहकों को ऐसे उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो अधिक कार्यकुशल एवं कम बिजली की खपत करते हुए अतिरिक्त कुलिंग प्रदान करते है और ग्राहकों के एक बड़े वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी कीमत वर्ग में हैं। उन्होंने कहा कि हम उत्पाद विकास बिक्री पश्चात सर्विस के साथ ही ब्रांड को लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण निवेश जारी रखेंगे। सीपी मुकुंदन मेनन ने बताया कि देश के कई शहरों में तेजी से बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए ब्लू स्टार ने नैनो-ई, प्लाज्मा एवं यूवी प्यूरिफिकेशन सिस्टम के साथ सेंस एयर टेक्नोलॅजी से सज्जित आधुनिक एयर प्यूरिफायर की नई रेंज का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही ब्लू स्टार ने अपने ‘विंडस’ ब्रांड के अंतर्गत एयर कूलरों की नई रेंज का भी शुभारंभ किया है, जो कि विशिष्ट क्रॉस ड्रिफ्ट तकनीक से सज्जित है और कठोर एवं शुष्क गर्मी में तेजी से कूलिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि ब्लू स्टार के पास विश्वस्तरीय, एएचआरआई-प्रमाणित आरएंडडी सुविधा है, जो उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार करता हैं। एयर कंडीशनरों के लिए दो साइकोमैट्रिक लैब जांच एवं कैलिब्रेशन प्रयोगशालाएं राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App