भाषण में आनंदिता-शुभम फर्स्ट

हमीरपुर—हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मेंं बैंड-एक की दूसरी हाउस मीट का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा पहली से पांचवीं के छात्रों ने भाग लिया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस क्रम कक्षा चौथी व पांचवीं के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता मंे भाग लिया। कक्षा पहली से तीसरी तक  के बच्चों पठन गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। छात्रों के मनोरंजन के लिए ‘शब्द शृंखला’ एवं ‘समझो इशारे’ गतिविधियों का आयोजन किया गया। अंत में छात्र गानों पर झूमते दिखे। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं के आनंदिता, शुभम तथा चौथी की अनन्या ने प्रथम, पांचवीं के धु्रव व प्रज्ञांश ने द्वितीय तथा पांचवीं के रूद्रांश व चौथी कक्षा से सिद्धांत, प्रणव व रूद्रांश ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन में अकादमिक समन्वयक कंचन लखनपाल एवं शशि बाला बैंड हैड रीना ठाकुर, कार्यक्रम समन्वयक पूजा ठाकुर, विद्यालय अध्यापकों बिंदु शर्मा, अंजना शर्मा, सुषमा शर्मा, कविता शर्मा, रेणु शर्मा, उमा शर्मा, कुमारी पारिका कटोच, पुष्पा ठाकुर, पूजा शर्मा, कुमारी अभिलाषा शर्मा, कुमारी रिंपी, सुमन ठाकुर, नविता शर्मा, मंजु शर्मा, कुमारी रुचिका, आकाश अटवाल, अमित कुमार, किशोरी लाल व विक्रमसिंह का सहयोग रहा। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल के दिशा-निर्देशन में संपूर्ण गतिविधि विधिवत संपन्न हुई।