मथुरा में कार्यकर्ताओं को लिखित में माफीनामा लेकर वापस लिया गया कांग्रेस में – सिंधिया

By: Apr 19th, 2019 6:24 pm
 

शिवपुरी –  कांग्रेस महासचिव एवं उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि मथुरा में श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में निकाले गए कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी की राय के आधार पर लिखित में माफीनामा लेकर वापस लिया गया है। मध्यप्रदेश के गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंधिया ने यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। पत्रकारों ने श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा मथुरा मामले को लेकर पार्टी छोड़ने से जुड़े सवाल पूछे थे। श्री सिंधिया ने कहा कि श्रीमती चतुर्वेदी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जिन लोगों को कांग्रेस में बहाल किया गया है, उनसे लिखित में माफीनामा लिया गया है। मथुरा के पार्टी प्रत्याशी द्वारा यह कहा गया था कि उन लोगों की जरूरत है, इसलिए ऐसा किया गया और उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं किए जाने का आश्वासन दिया है।  श्री सिंधिया ने प्रियंका चतुर्वेदी को एक अच्छा नेता बताया तथा उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आपराधिक छवि के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में ही हैं। भाजपा ऐसी पार्टी है, जो महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का समर्थन करती है। इन लोगों से और क्या अपेक्षा की जा सकती है। गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर श्री सिंधिया ने कहा कि वे किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते हैं। वे प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का भी पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वे मूल्यों और सिद्धांतों की राजनीति के हिमायती हैं। गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र श्री सिंधिया का परंपरागत गढ़ है और वे कल शिवपुरी में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App