मध्यम वर्ग से टैक्स का एक पैसा नहीं लिया जायेगा-राहुल

By: Apr 29th, 2019 4:52 pm

 

मध्यम वर्ग से टैक्स का एक पैसा नहीं लिया जायेगा-राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों एवं युवाओं से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए वादा किया है कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजना के तहत मध्यम वर्ग एवं छोटे दुकानदारों से टैक्स में एक पैसा भी नहीं लिया जायेगा। श्री गांधी आज चुरु जिले के सरदारशहर में कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने देश में पर्यटन के क्षेत्र में व्यापार पर टैक्स कम करने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि उनकी न्याय योजना से किसानों एवं युवाओं की जेब में पैसा आयेगा। उन्होंने कहा कि यह पैसा अनिल अम्बानी, मेहुल चौकसी, नीरज मोदी, ललित मोदी की जेब से आयेगा। उन्होंने कहा कि इन उद्योगपतियों ने बैंकों से कर्जा लेकर नहीं चुकाया और ये जेल के बाहर बैठे है, अगर कोई किसान बीस हजार का कर्ज लेकर नहीं चुकाता तो जेल में होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अगर कोई किसान कर्ज नहीं चुका पायेगा तो उसे जेल में नहीं डाला जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर अगली बार देश में दो बजट बनेंगे। जिसमें किसानों के लिए विशेष बजट बनेगा। उन्होंने कहा कि बजट से पहले किसानों को बताया जायेगा कि उन्हें कितना पैसा दिया जायेगा, उनका कितना कर्जा माफ किया जायेगा तथा उनकी फसल खराब होने पर कितना मुआवजा एवं सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सब दूध का दूध और पानी पानी किया जायेगा। श्री गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्री मोदी ने किसानों एवं युवाओं के साथ झूठे वादे किये, लेकिन वह उनकी तरह झूठे वादे नहीं कर रहे है। कोई उन्हें पूछे कि आप पन्द्रह लाख रुपए लोगों के खाते में डाल सकते हो, तो वह साफ मना कर देंगे कि वह ऐसा नहीं कर सकते, हां वह तीन लाख 60 हजार रुपए डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में पिछले पैतालीस साल में इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगार है। देश में बाईस लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बाईस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी तथा दस लाख पंचायतों में रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने पूरे देश में सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवा मिलने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि उनकी न्याय योजना से हर वर्ग को फायदा मिलेगा और इससे रोजगार बढेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App