महिलाओं ने रनोल को साफ रखने का लिया संकल्प

रोहडू—हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में छौहारा विकास खंड के रनोल पंचायत मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत स्तर पर इस बार के हिमाचल दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप मे मनाया गया। इस दौरान आम सभा मे उपस्थित ग्रामवासियों ने अपने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। महिलाओं ने इस अभियान को सफल बनाने को लेकर गांव की सभी महिलाओं व आम लोगों से एकजुट होकर स्वच्छता कायम करने का आह्वान किया। रनोल गांव को स्वच्छ बनाने के शुरूआती अभियान में सुनदासी, कुसुम लता, संगीता देवी, बबीता चौहान, डोली मेहता, ट्वींकल मेहता, शारदा देवी, सुष्मा देवी, प्रीति, मीरा देवी, शांता देवी व रितु ने भाग लिया। महिला बबीता चौहान का कहना है कि स्वच्छता को लेकर हम सभी को एक होकर प्रतिदिन काम करने की  आवश्यकता हैं। इस अभियान पर लगातार कार्य करने पर ही अपने गांव को स्वच्छ रख पाना मुमकिन हो पाएगा।