मामूली तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 22 अंक तो निफ्टी 12 अंक उछला

शेयर बाजार गुरुवार को मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 21.66 अंकों (0.06%) की तेजी के साथ 38,607.01 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.40 अंकों (0.11%) के मामूली उछाल के साथ 11,596.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,649.98 का ऊपरी स्तर, जबकि 38,460.25 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,606.70 का ऊपरी स्तर और 11,550.55 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 28 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि 21 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई, जबकि एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हुआ। 

इन शेयरों में रही तेजी 
बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 2.19 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.76 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.56 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.47 फीसदी और रिलायंस के शेयर में 1.29 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 2.54 फीसदी, भारती एयरटेल में 2 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.84 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.67 फीसदी और डॉ. रेड्डी के शेयर में 1.56 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

इन शेयरों में रही गिरावट 
बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 3.72 फीसदी, इन्फोसिस में 1.46 फीसदी, सन फार्मा में 1.38 फीसदी, टाटा स्टील में 1.30 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 1.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर वेदांता के शेयर में 3.79 फीसदी, सन फार्मा में 1.41 फीसदी, पावरग्रिड में 1.36 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.30 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 1.26 फीसदी की गिरावट देखी गई।