मिस इंडिया का ताज हासिल करना सपना

प्रोफाइल-13

नाम        विशाली कुमारी

निवासी    कोट कलंझड़ी

माता       सपना देवी

पिता       संजय कुमार

शौक       मॉडलिंग, डांसिंग

शिक्षा      बीएससी नर्सिंग

हमीरपुर -‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के ग्रैंड फिनाले में टॉप-20 में जगह पा चुकी हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाली विशाली ‘मिस हिमाचल-2019’ का ताज अपने नाम करने के लिए काफी एक्साइटेड और कान्फिडेंट नजर आ रही हैं। विशाली ग्लैमर जगत में खुद को बुलंदियों पर देखना चाहती है। उनका सपना है कि वह ‘मिस हिमाचल’ का खिताब पाने के बाद मिस इंडिया में जाएं और उसके बाद टॉप मॉडल और एक्ट्रेस बनकर खुद की पहचान बनाएं। शायद यही वजह है कि आजकल पहले की अपेक्षा उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है। अधिकतर समय कसरत और अन्य एक्टिविटी में बीत रहा है। हमीरपुर के कोट कलंझड़ी की रहने वाली विशाली ने जमा दो की परीक्षा गांव के ही एक स्कूल से की थी। उसके बाद वह बीएससी नर्सिंग करने के लिए अनाडेल मॉडल नर्सिंग कालेज, शिमला चली गईं। वह कहती हैं कि उनके पापा की इच्छा थी कि वह बीएससी नर्सिंग कर लें उसके बाद जो करना हो कर सकती हैं। विशाली की मां सपना गृहिणी हैं, जबकि उनके पापा केमिस्ट हैं। विशाली का एक जुड़वा भाई विशाल है, जो बी.फार्मेसी कर रहा है।