मूही में आग की भेंट चढ़ी गोशाला

By: Apr 29th, 2019 12:10 am

घास-इमारती लकड़ी सब राख, अग्निशमन विभाग ने पाया लपटों पर काबू

मीरपुर—तहसील टौणीदेवी के तहत मूही गांव की एक गोशाला आग की भेंट चढ़ गई। अचानक गोशाला में आग लग गई। गोशाला में सूखा घास व इमारती लकड़ी होने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते साथ लगता रसोईघर भी आग की चपेट में आ गया। आग के विकराल रूप को देखते हुए लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि अग्निकांड में पीडि़त परिवार को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया है। आगजनी की यह घटना रविवार दोपहर करीब 12ः30 बजे हुए। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार पृथी चंद निवासी गांव मूही डाकघर कोट तहसील टौणीदेवी जिला हमीरपुर की गोशाला में रविवार दोपहर का अचानक आग लग गई। गोशाला से आग की लपटें उठाता देख परिवार के सदस्य दौड़े। देखते ही देखते आग ने पूरी गोशाला में अपनी चपेट में ले लिया। गांववालों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। फायर ब्रिगेड को किसी ने आग लगने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है। जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंची सब जलकर राख हो चुका था। गोशाला व रसोईघर की छत आग की भेंट चढ़ गई। माना जा रहा है कि अगर आग कुछ समय और रहती, तो साथ रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे। दमकल विभाग की टीम ने इस नुकसान को होने से बचा लिया। क्षेत्र के लोगों ने पीडि़त परिवार को सहायता उपलब्ध करवाने की प्रशासन से मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App